निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का बीइओ सूरज लाल प्रसाद ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आर्य राज बालिका मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज धर द्विवेदी गायब पाये गए। ये पिछले दो माह से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे है। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक मकतब बंकीखाल में दो शिक्षक और आदर्श बालाहाता मध्य विद्यालय के चार शिक्षक अवकाश पर पाये गये।

Ads:






Ads Enquiry