थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ स्थित एक लाइन होटल पर एक ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गए। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस को देख कर लुटेरे कुछ दूर जाने के बाद ट्रक को छोड़ कर फरार हो गए। जिसे पुलिस ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र में हाइवे से बरामद कर लिया।
बताया जाता है कि मोतिहारी जिले के बथना गांव निवासी सुलेमान अंसारी एक ट्रक पर सेव लादकर सिवान से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक सुलेमान अंसारी खाना खाने के लिये बरहीमा मोड़ स्थित लाइन होटल पर रुके। लेकिन इसी बीच वहां मौजूद लुटेरों ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिससे खाना खाने के बाद चालक बेहोश हो गया। चालक के बेहोश होने के बाद लुटेरे ट्रक लेकर भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर तथा सिधवलिया थाना की पुलिस ने हाइवे पर छापामारी शुरू कर दिया। जिससे देख कर पकड़े जाने के भय से लुटेरे ट्रक को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के नेटूआ बाबा मंदिर के पास हाईवे पर छोड़ कर फरार हो गये। जिसे वहां पहुंची पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।