मीरगंज रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में किया हंगामा

मीरगंज रजिस्ट्री कार्यालय में सक्रिय बिचौलियों से आजिज लोगों ने सोमवार को कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों को उग्र होते देख कार्यालय परिसर में मौजूद बिचौलिये तथा अवैध रूप से दस्तावेज बनाने वाले वहां से फरार हो गए। आक्रोशित लोग कार्यालय परिसर में सक्रिय बिचौलियों तथा दलालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। लोगों का आरोप था कि यहां विलंब शुल्क के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जाती है। जमीन की खरीद बिक्री के लिए पहचान के रूप में दलालों द्वारा पहचान नहीं कराने पर लोगो से अक्सर मारपीट की जाती है। उनका आरोप था कि कार्यालय के एक बाबू के सरंक्षण में लगभग एक दर्जन अवैध कातिब स्टाम्प टिकट की अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। सोमवार की सुबह भी रजिस्ट्री कराने आयी एक महिला से बदसलूकी की गयी। जिससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। जिससे देख दलाल तथा अवैध कातिब परिसर छोड़कर भाग गए। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर रजिस्टार काली आशीष ने इस घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर किया। हालांकि उन्होंने कहाकि कार्यालय परिसर में अवैध कातिब मिले तो उन्हें पकड़ कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry