घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई संपत्ति

थाना क्षेत्र के बड़वा तिवारी गांव में रविवार की रात एक घर के एक कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने आभूषण सहित हजारों रुपये कीमत की संपत्ति चुरा ली। सोमवार की सुबह इस चोरी की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बड़वा तिवारी गांव निवासी धमेंद्र गोड़ रविवार की रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इसी बीच घर में घुसे चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे एक बक्से को चुरा लिया और उसमें से गहना सहित हजारों की संपत्ति निकाल कर चोर बक्से को कुछ दूर फेंक कर फरार हो गए। सोमवार की सुबह इस चोरी की जानकारी परिवार के सदस्यों को हुई। गृहस्वामी से इस चोरी की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Ads:






Ads Enquiry