,

परीक्षा देने गयी छात्रा अगवा

नगर के डीएवी इंटर कालेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा देने के लिए गयी एक छात्रा का बोलेरो सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया। घटना को लेकर उंचकागांव थाना क्षेत्र के तकिया टोला दहिभाता गांव की निवासी तथा अपहृत लड़की की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें रोहित चौहान सहित चार लोगों को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry