थाना क्षेत्र के बरी इसर टोला डोमहा गांव स्थित एक महादलित के दरवाजे से जबरन ईट उठाकर ले जाने के आरोप में मुखिया व हेडमास्टर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में डोमहां गांव के रमेश राम ने आरोप लगाया है कि उनकी खरीदगी जमीन पर ईट रखा गया था। जिसे मुखिया संतोष बैठा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामएकबाल ठाकुर जबरदस्ती उठा ले गये तथा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।