ट्रेन से पटना की यात्रा का शीघ्र होगा सपना साकार

पटना जाने में गांधी सेतु पर फंसने का भय अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। क्योंकि ट्रेन के माध्यम से लोगों को पटना पहुंचाने की कवायद में रेलवे के अधिकारी जुट गए हैं। रेलवे नये वर्ष में अपने यात्रियों को यह सौगात देने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए सोनपुर में छह जोड़ी मेमू व डेमू ट्रेन का रैक मंगा दिया गया है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक गंगा नदी पर दीघा-पहलेजा के बीच बने रेलवे पुल का कार्य समाप्त हो चुका है। कई बार ट्रायल भी कर लिया गया है। लेकिन सीआरएस निरीक्षण नहीं होने के कारण ही ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पा रही है। सूत्रों की माने तो रेलवे सारण वासियों को नये वर्ष में ट्रेन से पटना आने-जाने की सौगात दे सकती है। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बस इंतजार है केवल सीआरएस की हरी झंडी की। सीआरएस निरीक्षण के बाद नये वर्ष के पहली जनवरी से ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिये जाने की संभावना है। इसके लिए सोनपुर में छह जोड़ी डेमू व मेमू का रैक मंगा लिया गया है। रेलवे सूत्रों की माने तो छपरा से पटना के लिए तथा हाजीपुर से पटना के लिए एक-एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। उसके बाद कई ट्रेनों को सोनपुर पटना के रास्ते परिचालन शुरू किया जाएगा। बताया जाता है कि पटना व दानापुर में आकर रुकने वाली कई ट्रेनों को भी सोनपुर तक लाया जाएगा। इसके लिए पटना के फुलवारी शरीफ एवं दानापुर के पास मेन लाईन से रेल पुल वाली लाइन को जोड़ दिया गया है। इस रूट पर इलेक्ट्रिक पर भी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन चलाने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

Ads:






Ads Enquiry