,

मवेशियों के साथ चार लोग गिरफ्तार

पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहन में लादकर ले जाने के क्रम में महम्मदपुर थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चारों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को देर शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक पिकअप गाड़ी पर मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर महम्मदपुर थाने में तैनात एएसआई रामदेव पड़ित ने दलबल के साथ वाहनों की जांच का अभियान प्रारंभ किया। जांच के दौरान उन्होंने वाहन पर लदे पशुओं को बरामद कर लिया। साथ ही इन्हें बेरहमी से वाहन पर लादकर ले जाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के जगीरहां गांव के मैनुद्दीन मियां, मन्नान मियां, मनीर मियां तथा सलमुद्दीन मियां के रूप में की गयी है। इस संबंध में एएसआई के बयान पर महम्मदपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने बरामद किये गये पशुओं को लोगों के जिम्मेनामा पर सौंप दिया।

Ads:






Ads Enquiry