डीआइजी अजीत कुमार राय ने रविवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी भी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना होती है तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से नकेल कसने के दिशा में पुलिस काम करे। उन्होंने कहा कि अपराधी सड़क पर घूमे, यह बात किसी भी स्थिति में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने बरौली तथा महम्मदपुर सहित चार थानाध्यक्षों को कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने की नसीहत देते हुए कड़ी फटकार भी लगायी। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने लंबित वारंट का अविलंब निबटारा करने तथा वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। घंटों चली इस बैठक में उन्होंने प्रत्येक थाने के कार्य की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में एसपी निताशा गुड़िया के अलावा डीएसपी मुख्यालय नरेश चन्द्र मिश्र व दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ भी मौजूद थे।