थाना क्षेत्र के महम्मदपुर-लखनपुर पथ पर रविवार को महम्मदपुर गांव के समीप तेज गति से आ रही पिकअप की चपेट में आ जाने से एक छात्र की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध मं बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दिघवा गांव निवासी अजय पाण्डेय का पुत्र प्रिंस कुमार सिरसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दसवीं वर्ग का छात्र था। रविवार को छात्र प्रिंस कुमार अपने पिता के कहने पर महम्मदपुर बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहा था। इसी बीच महम्मदपुर से आ रही एक पिकअप ने छात्र को रौंद दिया। इस घटना में छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये तथा छात्र के घर में घंटों चिख पुकार मची रही।