मारपीट की घटनाओं में आठ लोग घायल

जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांझा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से ललिता देवी तथा उमरावती देवी एवं दूसरे पक्ष से कपिलदेव सिंह तथा उनकी पत्नी घायल हो गये। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उधर कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैसहीं गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से विक्रमा महतो तथा उनके पुत्र मुन्ना कुमार एवं दूसरे पक्ष से महंथ यादव तथा उनकी पत्‍‌नी घायल हो गये। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry