प्रखंड के कोइसा पंचायत निवासी तथा जदयू उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र ने इंदिरा आवास चयन सूची में भारी पैमाने पर धांधली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीडीओ को आवेदन देकर इंदिरा आवास के 2015-16 के चयनित सूची की विस्तृत जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तैयार की गयी सूची में 75 प्रतिशत ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिनके पास पूर्व से ही मकान है। उन्होंने जांच के बाद आवास की गलत सूची तैयार करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।