शौर्य दिवस मनाया

मीरगंज नगर में श्री राम सेना ने विवादित ढांचा विध्वंस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान श्रीराम सेना के नगर अध्यक्ष मनीष मिश्रा, रंजय कुमार, हेमंत कुमार, छोटू, आर्यन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के नरइनिया दुर्गा मंदिर से शौर्य जुलूस निकाला। जो मीरगंज नगर के बाजार चौक होते हुए स्टेशन रोड, जयप्रकाश चौक, मरछिया चौक होते हुए पुन नरइनिया तक पहुंचा। जहां कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

Ads:






Ads Enquiry