सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी एक किसान के खाते से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपया उड़ा लिया। इस घटना को लेकर किसान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सलेमपुर गांव निवासी बजेंद्र कुमार दो दिन जिला मुख्यालय आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर के बंजारी मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र से रुपया भी निकाला था। रुपया निकालने के बाद ये अपने घर चले गए। लेकिन इसी बीच शनिवार को इनके मोबाइल फोन पर इनके खाता से 40 हजार रुपये निकासी करने का मैसेज आया। मैसेज आने के बाद से सोमवार को संबंधित बैंक में पहुंचे तथा खाता की जांच किया तो उनके खाता से साइबर अपराधियों ने चालीस हजार निकाल लिया था। इस घटना को लेकर बजेंद्र कुमार के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।