मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर से हुए चर्चित रीतेश सिंह अपहरण कांड में संलिप्त आरोपी ने पुलिस दबिश के बाद मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया। समर्पण के बाद उसे चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 12 नवम्बर को दानापुर से हुए जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला गांव के केशव सिंह के पुत्र रीतेश सिंह का अपहरण कर लिया गया था। इस कांड में संलिप्त रहे नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के हरकेश कुमार यादव ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में समर्पण कर लिया। नगर थाने की पुलिस ने बताया कि रीतेश की बरामदगी के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई। उसके स्वीकारोक्ति बयान के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि रीतेश सिंह के गांव का ही युवक कांड का मुख्य सुत्रधार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब भी छापामारी कर रही है। ज्ञातव्य है कि इस कांड में सोमवार को भी एक आरोपी ने समर्पण किया था।
युवती के अपहरण में तीन का समर्पण
कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव से एक युवती के अपहरण की घटना में संलिप्त इसी गांव के रीतेश शर्मा, हीरालाल शर्मा तथा शिवनाथ शर्मा ने मंगलवार को सीजेएम के न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस मामले में इनकी कुछ समय से पुलिस को तलाश थी।