घर से नौकरी दिलाने के बहाने जमशेदपुर ले जाने के बाद एक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवक की हत्या की आशंका जताते हुए उसके चाचा ने घटना की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अधिवक्ता नगर मोहल्ले के वीरेन्द्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि शहर के ही राजीव नगर मोहल्ले के रंजीत मिश्रा उनके भतीजे प्रकाश चन्द्र उर्फ सोनू को जमशेदपुर में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर ले गये। जमशेदपुर ले जाने के बाद रंजीत मिश्रा ने उनसे नौकरी के नाम पर एक लाख रुपया भी प्राप्त कर लिया। पैसा लेने के महीनों बात तक उनके भतीजे की नौकरी नहीं लगी। इसी बीच रंजीत मिश्र ने उनके भतीजे को गायब करा दिया। प्रकाश चन्द्र उर्फ सोनू का कहीं भी सुराग नहीं मिलने पर वीरेन्द्र प्रसाद ने घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।