प्रखंड क्षेत्र के भठवां बाजार गांव का निवासी तथा दयानंद आयुर्वेद पीजी कालेज सिवान के छात्र आशुतोष पाण्डेय उर्फ राहुल ने आयुर्वेद में द्वितीय टापर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भठवा निवासी सभाजीत पाण्डेय के पुत्र आशुतोष पाण्डेय उर्फ राहुल ने डाबर इंडिया आयुर्वेद स्कालरशीप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डा. पीपी त्रिपाठी एवं राजकीय आयुर्वेद पटना के डा. उमाशंकर चतुर्वेदी ने नगद, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर छात्र को सम्मानित किया।