रविवार को जादोपुर व नगर थाना की पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बाइक सवार लोगों की तलाशी ली। इस अभियान के दौरान बगैर कागजात के कई वाहनों को जब्त कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं की संख्या में इजाफा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश के आलोक में रविवार को पुलिस ने जादोपुर थाना क्षेत्र के गंडक के पार से नाव से आने वाले लोगों के वाहन की जांच की गयी। साथ ही जादोपुर थाना के समीप वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गयी। वही दूसरी ओर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नगर थाना में तैनात दरोगा विकास कुमार ने कई वाहनों की तलाशी ली। आवश्यक कागजात के अभाव में कई वाहनों को थाना भी लाया गया।