सिपाहियों ने चालक व खलासी को बेरहमी से पीटा

छपरा से देवरिया जा रहे बालू लदे ट्रक के चालक तथा खलासी को बुधवार की सुबह सुविधा शुल्क नहीं देने पर चेकपोस्ट पर तैनात दो सिपाहियों ने बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गुहार लगाने एसडीपीओ हथुआ कार्यालय पहुंचे खलासी ने सिपाहियों पर 35 हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवां थाना क्षेत्र के खुटहा पटखउली गांव निवासी चालक टून्ना गुप्ता तथा खलासी मनोज यादव ट्रक पर सामान लेकर छपरा गए थे। वहां से सामान अनलोड करने के बाद ये ट्रक पर बालू लाद कर छपरा से देवरिया जा रहे थे। तभी मीरगंज- भोरे पथ पर बने चेकपोस्ट पर तैनात दो सिपाहियों ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक रुकने के बाद सिपाही चालक से सुविधा शुल्क मांगने लगा। लेकिन चालक ने सुविधा शुल्क देने से इन्कार कर दिया। जिससे आक्रोशित सिपाहियों ने चालक तथा खलासी को बेरहमी से पीट दिया। इस पिटाई में चालक का पैर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। किसी तरह चालक सिपाहियों के चंगुल से छूट कर देवरिया पहुंचा। जहां उसे ट्रक मालिक ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चालक के अस्पताल में भर्ती होने के बाद घायल खलासी गुहार लगाने हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के कार्यालय पहुंचा। खलासी ने सिपाहियों पर बेरहमी से पीटने के बाद 35 हजार रुपया छीन लेने का भी आरोप लगाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक खलासी एसडीपीओ से मिल नहीं सका था।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry