बाबू हुसैन हत्याकांड में आठ पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार

ईद के दिन सोमवार की शाम शहर के जनता सिनेमा हॉल में एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता ने अपने ही गांव के आठ युवकों को नामजद व तीन चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या पूर्व से चले आ रही आपसी रंजिश को लेकर की गई थी। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
सोमवार की शाम ईद के दिन मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी नाजिर हुसैन का पुत्र बाबू हुसैन अपने ही गांव के कुछ युवकों के साथ शहर के जनता सिनेमा हॉल में लगी भोजपुरी फिल्म धड़कन देखने आया था। इसी बीच सिनेमा हॉल के अंदर सीट पर बैठने को युवकों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट होने की जानकारी होने पर सिनेमा हॉल के कर्मियों ने युवकों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया। बताया जाता है कि मामला शांत होने के कुछ देर बाद दोनों पक्ष के युवक सिनेमा हॉल से बाहर निकल कर परिसर में फिर से मारपीट करने लगे। इस दौरान बाबू हुसैन को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के पिता नाजिर हुसैन ने देवापुर गांव निवासी नाजिम हुसैन, मुनाजिब मियां, जावेद मियां, साहेब हुसैन सहित आठ नामजद तथा तीन-चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसे पुरानी रंजिश को लेकर बाबू हुसैन की चाकू घोंप कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में आरोपित जावेद मियॉ तथा मुनाजिब को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
सवालों के घेरे में आए बाबू हुसैन के दोस्त
 देवापुर गांव निवासी बाबू हुसैन अपने गांव के दोस्तों के साथ फिल्म देखने जनता सिनेमा हॉल आया था। इसी बीच उसे चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। चाकू घोंपने से गंभीर रूप से घायल बाबू हुसैन जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। लेकिन उसके साथ गांव से आए उसके दोस्त उसे अस्पताल पहुंचाने की जगह वहां से भाग निकले। अगर दोस्तों ने समय रहते बाबू हुसैन को अस्पताल पहुंचा दिया होता तो शायद उसकी जान बच जाती। जिसे जांच में जुटी पुलिस के शक के दायरे में मृतक के साथ आए गांव से आए उसके दोस्त भी आ गए हैं। दोस्तों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगा है।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
 हालांकि मृतक बाबू हुसैन के पिता ने अपने बेटे की हत्या करने के आरोप में अपने ही गांव के आठ नामजद तथा तीन चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस सिनेमा हॉल में लगे सीसी कैमरे का फुटेज मंगाकर उसको खंगालने में जुटी है। सूत्र बताते हैं कि फुटेज में इस हत्याकांड से संबंधित कुछ द़ृश्य कैद भी हैं। पुलिस यह मान कर सीसी फुटेज को खंगाल रही है कि इससे मुख्य आरोपी की पहचान कर ली जाएगी। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जनता सिनेमा में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ताकि सिनेमा हॉल में अंदर से बाहर आने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि शहर के कुछ युवक भी इस कांड में शामिल थे। पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर शहर के उन युवकों की पहचान करने में भी जुटी है, जिसके बारे में गिरफ्तार आरोपितों ने जानकारी दी है।
घटनास्थल की जगह अस्पताल पहुंची पुलिस
 शहर के जनता सिनेमा हॉल में चाकूबाजी की घटना के करीब एक घंटे बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल की जगह सदर अस्पताल परिसर में पहुंची। नगर थाना की पुलिस को इस घटना की जानकारी होने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि जनता सिनेमा हॉल परिसर में सोमवार की शाम करीब छह बजकर चालीस मिनट पर बाबू हुसैन को चाकू घोंप दिया गया था। लेकिन शहर का मामला होने के बाद भी पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब सात बजे के बाद हुई। घटना के तुरंत बाद अगर पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो शायद युवक की हत्या करने वाले हमलावर पकड़ में आ जाते। मरने से पहले पुलिस बाबू हुसैन का बयान भी दर्ज कर लेती। लेकिन सदर अस्पताल में पहुंचे के करीब दस मिनट के बाद युवक की मौत हो गई। इसके बाद ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच सकी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry