सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मरीज के साथ एक से अधिक परिजनों को देख सिविल सर्जन डॉ. मद्देश्वर प्रसाद भड़क गए। उन्होंने वहां तैनात गार्ड तथा कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए इमरजेंसी कक्ष में मरीज के साथ एक से अधिक परिजनों नहीं आने देने का निर्देश दिया।
दो दिन पूर्व ही सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए थे। तब सीएस बाहर थे। बाहर से वापस आने के बाद गुरुवार को सीएस इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी कक्ष में मरीजों के साथ एक से अधिक परिजनों को देख कर गार्ड तथा कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सीएस ने एक मरीज के साथ एक ही परिजन को अंदर जाने का निर्देश दिया। सीएस ने बताया कि इमरजेंसी कक्ष में एक मरीज के भर्ती होने पर उसके दस परिजन साथ में रहते हैं। जिससे वहां शोर शराबे की स्थिति बनी रहने से मरीजों को परेशान होती है। जिसे देखते हुए अब एक मरीज के साथ एक ही परिजन को अंदर जाने देने का निर्देश गार्ड तथा कर्मचारियों को दिया गया है।