खैरटिया में आग से घर समेत हजारों की संपत्ति राख

कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में बुधवार की देर शाम खाना बनाते समय चूल्हे से निकली ¨चगारी से एक घर में आग लग गई। आग ने देखते देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक घर सहित उसमें रखे गए हजारों रुपये कीमत के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया ने पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराते हुए सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि खैरटिया गांव निवासी नगीना बैठा के घर में बुधवार की देर शाम चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान चूल्हे से उठी ¨चगारी से घर में आग लग गई। परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझते आग ने विकराल रूप ले लिया। परिजन किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भाग निकले। इस बीच आग की लपटें देख वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने दो घंटे तक अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। जिससे अन्य घर आग की चपेट में आने से बच गए। लेकिन तब तक नगीना बैठा का घर सहित उसमें रख गया हजारों रुपये कीमत के सामान जल कर राख हो चुके थे। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अखिलेश शाही ने पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराते हुए सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry