गंडक नदी के दियारा इलाके में बालू का अवैध तरीके से खनन के कारोबार में लगे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोग बालू के खनन के कार्य में लगे थे। पुलिस ने घटना स्थल से दो लोडेड ट्रक व एक डंफर को जब्त किया है। इस संबंध में जादोपुर थाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार जादोपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली के दियारा इलाके के राजवाहीं में अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है। इस खनन के कारोबार में लगे लोगों ने करीब एक सौ ट्राली बालू जमा किया है। इस सूचना के बाद पुलिस ने राजवाहीं दियारा में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही बालू के खनन व उसकी खरीद बिक्री के कारोबार में शामिल लोग भागने लगे । पुलिस ने पीछा कर भाग रहे लोगों में से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अलावा इसके पुलिस ने घटनास्थल से एक डंफर तथा दो ट्रक में लोड किए गए बालू के अलावा लो¨डग के कार्य में लगाए गए एक जेसीबी मशीन तथा दो बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगो में छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मासहां गांव के ¨मटू कुमार महतो, उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवां थाना क्षेत्र के बगहीं गांव के विनोद मौर्या, सेवरहीं थाना क्षेत्र के मठिया गांव के राजू यादव, कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के अंकित राम तथा बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के इम्तेयाज आलम शामिल हैं। पांचों आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।