अखाड़ा मेले में युवक को घोंपा चाकू

सोमवार की शाम शहर में महावीरी अखाड़ा मेला में एक युवक को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। उधर, एक अन्य घटना में दो युवक जख्मी हो गए। इन्हें सदर असपताल में भर्ती कराया। 


Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry