भोरे थाना क्षेत्र के देउरवा गांव से एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि देउरवा गांव निवासी एक किशोरी बीते बीस जुलाई की सुबह घर से शौच के लिए बाहर गई थी। लेकिन इसके बाद यह अपने घर नहीं लौटी। किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस संबंध में मंगलवार को किशोरी के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया। जिसमें किशोरी का अपहरण कर लेने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।