Phulwaria फुलवरिया के सेलारकला में विदेश से शव आते ही मचा कोहराम Unknown 8/09/2017 08:48:00 am फुलवरिया थाने के सेलार कला गांव में युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नूर महम्मद था। वह अबुधाबी सउदी की एक कंपनी में कार्य करता था। कंपनी कार्यालय में ड्यूटी पर जाने के दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। Ads: सम्बंधित खबरें:Gopalganj News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी Gopalganj News: खाते से निकला लिया 1.67 लाख Gopalganj News: नाबालिग लड़की का अपहरण Gopalganj News: धर्मशाला के बाहर वृद्ध महिला का शव बरामद Gopalganj News: ससुराल वालों ने दामाद को बनाया बंधक