सिधवलिया थाने के झंझवा गांव की एक महिला को उसके पति ने अपनी ससुराल में पहुंचकर जलाकर मारने का प्रयास किया। पीड़ित महिला सबिता देवी है। बताया गया है कि महिला को ससुरालवालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। सबिता बच्चों के साथ मायके रहने लगी। एक दिन उसका पति वहां पहुंचा व सबिता देवी के शरीर पर किरासन छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया। हल्ला मचाने पर वह भाग खड़ा हुआ। इस मामले में सबिता देवी ने अपने पति संतोष साह, उमरावती कुंवर, किरण देवी व राजेश साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।