नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एक स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे एक किसान को रोक कर उनके पास मौजूद दो लाख रुपया लूट लिया। इस घटना को लेकर गुरुवार की शाम किसान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी रंजीत कुमार ट्रैक्टर खरीदने के लिए दो लाख रुपया लेकर बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। अभी ये नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने इन्हें रोक लिया तथा हथियार का भय दिखाकर उनके पास मौजूद दो लाख रुपया लूट लिए। इस घटना को लेकर किसान रंजीत कुमार ने नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।