नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा गांव निवासी एक युवक का घर से बुलाकर अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर युवक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि पार नवादा गांव निवासी संत तिवारी का पुत्र अतेंद्र तिवारी अपने घर में था। इसी समय कुछ लोग उसके घर पहुंचे तथा युवक को अपने साथ बुलाकर कहीं लेकर चले गए। बताया जाता है कि काफी देर बाद भी युवक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन युवक को कुछ भी पता नहीं चला सका। इस मामले को लेकर युवक के पिता संत तिवारी ने अपने बेटे का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए अपने ही गांव के निवासी चुन्नू सिंह सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।