भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव के समीप स्याही नदी पर बने डोमा बैठा पुल के पास पुलिस ने शराब के धंधे से जुड़े एक युवक को एक पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त कर दिया। जब्त की गई बाइक चोरी की बताई जाती है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ¨सह गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव के पास स्याही नदी के डोमा बैठा पुल के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक लामीचौर की ओर से आते हुए दिखा। इसी बीच पुलिस को देखते ही युवक बाइक छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ दिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्तौल तथा कारतूस बरामद हुआ। बाइक भी चोरी की निकली। गिरफ्तार किया गया युवक थाना क्षेत्र के सुमेरीछापर गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी बताया जाता है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि बाइक उसने यूपी से चोरी की थी। जिससे वह शराब की तस्करी करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ करने के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।