Sat, 15April 2017
सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की देर शाम एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार एक ग्रामीण तथा उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों घायलों को आसपास के लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पहुंचते ही चिकित्सक ने घायल ससुर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बहू की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आतिश कुमार अपनी पुत्र वधु के साथ बाइक से मोतिहारी जा रहे थे। अभी ये लोग अपने गांव से कुछ दूर आगे गए थे कि तभी एनएच 28 से गुजर रहे एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार ससुर तथा बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सक ने आतिश कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मृतक की बहू की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।