खेत में गिरी करंट युक्त विद्युत तार, फसल जली

Sun, 16April 2017
थावे प्रखंड के रामचन्द्रपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक खेत के बीच से होकर गुजरी करंट युक्त विद्युत तार टूट कर खेत में गिर गई। इस घटना में खेत में लगी हजारों रुपये मूल्य की गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पाकर खेत की ओर दौड़े किसानों ने दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार थावे प्रखंड के रामचन्द्रपुर गांव के चंवर से हाई वोल्टेज बिजली का तार गुजरा है। शनिवार को अचानक करंटयुक्त तार टूटकर खेत में गिर गया। तार टूटकर गिरने के बाद खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग को देखकर आसपास के लोग खेत में पहुंच गए तथा घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश भी दिखा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी विभाग ने जर्जर विद्युत तार को नहीं बदला। अगर समय रहते तार को बदल दिया गया होता तो यह घटना नहीं होती।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry