Sun, 06Nov 2016
मांझा थाने की पुलिस ने छितौली गांव में छापा मारकर फायरिंग के एक मामले में संलिप्त नुरूल हक उर्फ नूर को गिरफ्तार कर लिया। गत मई माह में इसी थाना क्षेत्र के टरवां गांव के युक्ति मिश्रा पर फाय¨रग करने के आरोप में इसकी पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शनिवार की शाम जेल भेज दिया।
मांझा थाने की पुलिस ने छितौली गांव में छापा मारकर फायरिंग के एक मामले में संलिप्त नुरूल हक उर्फ नूर को गिरफ्तार कर लिया। गत मई माह में इसी थाना क्षेत्र के टरवां गांव के युक्ति मिश्रा पर फाय¨रग करने के आरोप में इसकी पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शनिवार की शाम जेल भेज दिया।