मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव में एक कार्यक्रम में कुछ लोगों के द्वारा आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गाना बजाने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने तलवार व लाठी-डंडा से हमला कर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पिता व पुत्र को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव में शनिवार की रात्रि रामएकबाल मांझी के यहां कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान रामएकबाल मांझी के पड़ोसी भुटी मांझी के दरवाजे पर आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच रात को करीब एक बजे अचानक आर्केस्ट्रा में भोजपुरी व अश्लील गीत बजाया जाने लगे। जिसे सुनकर भुटी मांझी ने अश्लील गाना बजाने का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बात पर नाराज राम एकबाल मांझी के परिवार के लोगों ने तलवार व लाठी-डंडा से हमला कर भुटी मांझी व उनके पुत्र गौतम मांझी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल लोगों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।