हादसे में घायल थावे के युवक ने लखनऊ में दम तोड़ा

Sun, 06Nov 2016

ट्रक की चपेट में गंभीर रूप से घायल थाना क्षेत्र के फुलगनी बिचला टोला गांव निवासी एक युवक की इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में शनिवार की सुबह मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर उसके गांव का माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि फुलगनी बिचला टोला गांव निवासी 35 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल अपने गांव के निवासी रुदल साह तथा अरुण भगत के साथ उत्तर प्रदेश के पड़रौना में सामान खरीदने गए थे। वहां से ये तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी पटहेरवा बाजार में एनएच 28 पर एक ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों बाइक सवार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि गोरखपुर से इन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह घायल पुरुषोत्तम पटेल की मौत हो गई।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry