मांझा पूर्वी पंचायत की तत्कालीन मुखिया पर प्राथमिकी का आदेश

विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी तथा राशि के गबन के आरोप में मांझा प्रखंड के मांझा पूर्वी पंचायत की तत्कालीन मुखिया तथा पंचायत सचिव के विरुद्ध जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने बीडीओ को अविलंब कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मांझा पूर्वी पंचायत की विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मांझा के बीडीओ ने पूरे मामले की जांच की थी। जांच के दौरान बीडीओ ने पंचायत में संचालित चतुर्थ वित्त आयोग, 13वीं वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना, 14वीं वित्त आयोग एवं बीआरजीएफ मद की विभिन्न योजनाओं में अग्रिम राशि प्राप्त करने के बाद भी योजना को पूर्ण नहीं कराए जाने का आरोप सही पाया। बीडीओ ने मांझा पूर्वी पंचायत की तत्कालीन मुखिया रफत जहां तथा पंचायत सचिव सुभाष शुक्ला ने स्पष्टीकरण की मांग की। लेकिन इनकी ओर से कोई भी जवाब उपलब्ध नहीं कराया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत में विभिन्न योजना मद में 46 लाख छह हजार रुपये की अग्रिम निकासी के बाद भी कार्य को पूर्ण नहीं किए जाने के मामले में गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्कालीन मुखिया रफत जहां तथा पंचायत सचिव पर राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने तत्कालीन मुखिया व पंचायत सचिव से राशि वसूली की दिशा में भी कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है।

Ads:






Ads Enquiry