मांझा थाना क्षेत्र के लोहजीरा गांव में बम विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर कर दिया। मंगलवार की रात की इस घटना की जानकारी पुलिस को बुधवार की दोपहर को लगी। बम विस्फोट होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड बुलाया। हालांकि इस घटना को लेकर घायल युवक के परिजनों ने थाना को आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि लोहजीरा गांव निवासी सर्फुद्दीन मियां के पुत्र इम्तियाज अली को मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे खेत की तरफ जा रहा था। तभी बम विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि बम फटने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। बुधवार की दोपहर मुखबीरों से इस घटना की जानकारी होने पर डॉग स्क्वायड को बुलाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिन से बम फटने की आवाज सुनी जा रही है। मंगलवार की रात बम विस्फोट की चपेट में आने से इम्तियाज अली घायल हो गया था। हालांकि विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी ग्रामीण नहीं दे सके। वहीं पूछताछ के दौरान घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बम फेंक कर इम्तियाज अली को घायल किया गया है। हालांकि परिजनों ने इस घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि
बम विस्फोट से युवक घायल हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। जल्द की इस घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।