गांवों में आन द स्पाट मिलेगा बिजली का बिल

Sat, 29Oct 2016

अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा। गांव में मीटर रीडिंग करने वाले आरआरएफ कर्मी ही मीटर की रीडिंग कर तत्काल बिल मुहैया करा देंगे। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि मीरगंज में इस योजना की शुरुआत की गई है। वहीं विद्युत विभाग के राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा कई नये कार्यक्रम शुरु किए जा रहे है। जिससे उपभोक्ताओं को उसके घर पर ही आन द स्पाट मीटर की रीडिंग के साथ ही बिल प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही जिले में ई वालेट सिस्टम लागू किया जाएगा। जिससे शहर एवं ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी। ई वालेट सिस्टम द्वारा बिल तत्काल दरवाजे पर भी जमा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को शिकायत रहती है कि बिजली गलत आ जाता है। इसके निदान के लिए भी तत्काल व्यवस्था की जा रही है। ताकि उपभोक्ताओं को सही बिल मिले। इसमें गड़बड़ी नहीं हो सके। राजस्व अधिकारी विद्युत ने बताया कि पहले के अपेक्षा बिलों में बेहतर सुधार हुआ है।

Ads:






Ads Enquiry