Mon, 11 Apr 2016
जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में छह महिलाओं सहित 11 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी पश्चिम टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मुन्ना भगत, राजन कुमार, प्रियंका कुमारी तथा चंदा कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। बरौली थाना क्षेत्र के ढढवा गांव में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने सुदामा कुंवर को मारपीट कर घायल कर दिया। उधर सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आपसी विवाद में दीनानाथ बीन, उनकी मां रामावती देवी तथा चाची प्रभावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। उंचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजा गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मोहम्मद सफीउल्लाह तथा उनकी मां शाहजहां खातून को मारपीट कर घायल कर दिया। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इन घटनाओं में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।