Mon, 11 Apr 2016
मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी हरपुर गांव में पहुंचे कुछ लोगों ने गांव के लोगों को वोट के लिए जान से मारने की धमकी की। घटना के बाद डरे ग्रामीणों ने थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।
धमकी दिये जाने के बाद डरे बरईपट्टी हरपुर गांव के मदन तिवारी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वे अपने परिवार के लोगों व ग्रामीणों के साथ अपने बथान पर बैठे थे। इसी बीच तीन-चार लोग उनकी बथान पर पहुंचे तथा पंचायत चुनाव को लेकर वोट दिये जाने को लेकर धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी की। घटना के बाद डरे मदन तिवारी सहित आठ ग्रामीणों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। इस शिकायत के आधार पर बरईपट्टी बथानी टोला गांव के ललन सिंह, एकबाली सिंह तथा उमाशंकर सिंह के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।