Tue, 12 Apr 2016
गोपालगंज के नए पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने कहा है कि पंचायत चुनाव भय मुक्त वातावरण में होगा। पद भार ग्रहण करने के बाद सोमवार को अपनी पहली प्रेस वार्ता में श्री कुमार ने अपनी प्राथमिकी गिनाते हुए कहा कि अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसना भी उनकी पहली प्राथमिकता में है। गया में सिटी एसपी पद पर रह चुके श्री कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के पद पर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सिर पर होने के कारण उनके लिये पंचायत चुनाव एक बड़ी चुनौती मानी जाएगी। हर हाल में पंचायत चुनाव भय मुक्त वातावरण में होगा। उन्होंने कहा कि स्मैक कारोबारी पर नकेल कसने की दिशा में जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आपराधिक गतिविधियों पर तेजी से कार्रवाई करने को निर्देय दिया जाएगा।