Wed, Apr, 20, 2016
जादोपुर थाने के मंगूरहा गांव में सीवान से आयी बरात में दूल्हा मंडप से फरार हो गया. दूल्हे के भागने से अफरा-तफरी मच गयी. बराती बिना खाये भागने लगे. सरातियों ने भाग रहे बरातियों को बंधक बना लिया. परिजनों से दूल्हे को बुलाने की मांग की जाने लगी. रात भर लड़की पक्ष और बराती पक्ष के बीच समझौता चलता रहा. सुबह तक शादी को लेकर सहमति नहीं बनी, तो पुलिस को सूचना दी गयी.
जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बंधक बने बरातियों को मुक्त कराया. दोनों पक्षों के बीच बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर मंथन किया गया. पुलिस की पहल पर सुबह में दूल्हे को वापस बुलाया गया. मंडप में दोनों की शादी हुई. इसके बाद मामले को सुलझाया गया. दरअसल दूल्हा पक्ष लेन-देन पूरा नहीं होने से नाराज था.
सीवान के मालनापुर गांव से चंद्रमा सिंह के घर से सोमवार की शाम जादोपुर के मूंगरहा गांव में जनक प्रसाद के घर बरात आयी थी. बरात लगने के बाद दूल्हे को मंडप में बुलाया गया. इस बीच बराती और लड़की पक्ष के बीच लेन-देन और अन्य मामलों को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ता देख दोस्तों के साथ दूल्हा मंडप से फरार हो गया.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने बताया कि समझा-बुझा कर सुबह में शादी करायी. किसी भी पक्ष की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.