Gopalganj News: कोर्ट की सुरक्षा बढ़ी, मेटल डिटेक्टर से जांच हुई शुरू

Wed, Apr, 20, 2016

मंगलवार से सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिये गये. मेटल डिटेक्टर से लैस पुलिसकर्मियों ने न्यायालय में आने-जाने वालों की जांच शुरू कर दी है. न्यायालय परिसर के मुख्य गेट से लेकर छोटे - बड़े सभी गेटों पर जांच करने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया गया.
कोर्ट परिसर में बनी हाजत की सुरक्षा में दो सेक्शन फोर्स पहले से तैनात थे. छपरा में हुए आत्मघाती ब्लास्ट के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस बलों को मंगलवार से तैनात किया गया. एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि सुरक्षा - व्यवस्था पहले से और बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा - व्यवस्था को लेकर सरकार को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है. 
पुलिस पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक : मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार से सुरक्षा -व्यवस्था की जानकारी ली. एसडीपीओ ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा पुख्ता होने और अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किये जाने की बात कही.
एसडीपीओ ने न्यायालय को बताया कि सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जांच किये जाने के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. 
बाउंड्री कराने के लिए भेजा गया प्रस्ताव : कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए रजिस्ट्री कचहरी की ओर बाउंड्री कराना आवश्यक है. सुरक्षा - व्यवस्था को लेकर बैठक किये जाने के बाद बाउंड्री कराये जाने का प्रस्ताव लाया गया. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से लेकर पुराना जेल गेट, मेन रोड, वकालतखाना परिसर के पास कोर्ट परिसर की बाउंड्री करायी जायेगी. बाउंड्री होने से कोर्ट परिसर की सुरक्षा में सहूलियत होगी. साथ ही बाहरी लोग न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. 
महिला पुलिस बल भी किये जायेंगे तैनात : कोर्ट परिसर में आनेवाली महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. मुख्य गेट पर महिलाओं की जांच महिला पुलिस करेगी. अधिकारियों ने पुलिस बलों की तैनाती जल्द ही किये जाने का निर्देश दिया है. फिलहाल कोर्ट परिसर में आनेवाली महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिस बल तैनात नहीं है.

Ads:






Ads Enquiry