Tue, 12 Apr 2016
मांझा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में सोमवार की सुबह फोन पर बात करने के दौरान अपनी प्रेमिका से किसी बात पर झगड़ा हो जाने से नाराज एक युवक ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक के बेहोश होने पर परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि पिपरा गांव निवासी धर्मेद्र कुमार का अपने ही गांव की एक युवती से प्रेस प्रसंग चल रहा है। सोमवार की सुबह युवक अपनी प्रेमिका से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। बताया जाता है कि बातचीत के दौरान ही किसी बात को लेकर युवक का युवती से विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर युवक ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक के बेहोश होने पर परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।