Fri, 08 Apr 2016
मांझा प्रखंड में नाम वापसी के दौरान मुखिया पद सहित कुल बारह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रखंड में 588 पदों के लिए 1614 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें दस आवेदन संवीक्षा के दौरान त्रुटि पूर्ण पाये जाने पर अस्वीकृत कर दिया गया था। गुरुवार को नाम वापसी के दौरान पांच मुखिया, तीन बीडीसी, तीन वार्ड सदस्य व एक पंच पद के प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसमें मुखिया पद के लिए मांझा पूर्वी पंचायत के रफत जहां, जगरनाथ से दुर्गावती देवी, प्रतापपुर पंचायत से मतलूब आलम, बथुआ पंचायत के विशुनदेव महतो व कर्णपुरा पंचायत से मंजू देवी शामिल हैं। वहीं बीडीसी के लिए बथुआ पंचायत के शमसुद्दीन अहमद, निमुइयां पंचायत से बहारन कुमार चौधरी, पैठानपट्टी से हसीना खातून ने अपना नामांकन वापस लिया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि नाम वापसी प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया।