Fri, 08 Apr 2016
मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। अपहृत लड़की का कहीं सुराग नहीं मिलने पर घटना की मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्रा घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। घर से निकलने के काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। घंटों तलाश के बाद भी छात्रा का कहीं सुराग नहीं मिलने पर उसकी मां के बयान पर मामले की मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। कांड अंकित करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद जिगना मजार गांव के धनन्जय सोनी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। कांड में नामजद तीन अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।