Wed, 01 Jun 2016
मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप एनएच 85 जाम करने के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मटिहानी नैन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अरूण सिंह सहित चालीस नामजद को नामजद करते हुए दौ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने जिगना ढाला पर एनएच 85 को जाम कर दिया था। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। इसी मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने मुखिया प्रत्याशी सहित दो सौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।