Tue, 24 May 2016
हथुआ प्रखंड के साहुजैन हाई स्कूल मीरगंज में मतगणना के दौरान बवाल करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी। उपद्रव करने वालों से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई है। ये बातें प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी मार्कण्डेय राय ने मतगणना के पूर्व संध्या पर स्वरोजगारी भवन में कर्मियों के साथ बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतगणना का काम चलेगा। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के लिए दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।