Thu, 02 Jun 2016
मीरगंज नगर के हथुआ मोड़ के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि हथुआ मोड़ निवासी हदीश अंसारी तथा खुर्शीद खां के बीच जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में हदीश अंसारी के परिवार की शबनम खातून घायल हो गई। इस घटना को लेकर हदीश अंसारी के बयान पर एक महिला सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।