बिदके हाथी ने सिलेंडर लदे वाहन को पलटा

Fri, 03Feb 2017
थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के समीप गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल एक हाथी डीजे की तेज आवाज के कारण अचानक बिदक गया। उनसे महावत को मारने का प्रयास किया। लेकिन महावत ने हाथी से कूदकर अपनी जान बचाई। बिदका हाथी गैस सिलेंडर लेकर जा रहे एक पिकअप को पलटते हुए खेत में चला गया। हाथी के बिदकने से काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। हालांकि एक घंटे के प्रयास के बाद आधा दर्जन महावत ने मिल कर हाथी पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि बलथरी गांव से मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकला था। हाथी घोड़े के साथ निकले इस जुलूस में डीजे से तेज धून बजाई जा रही थी। तभी डीजे की तेज आवाज से जुलूस में चल रहा एक हाथी अचानक बिदक गया और अपने महावत को भी मारने का प्रयास करने लगा। महावत ने हाथी से कूदकर अपने जान बचाई। इसके बाद बिदके हाथी ने कुचायकोट स्थित एक गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर आ रहे एक पिकअप पलट दिया। हाथी इतने गुस्से में था कि पिकअप को घिसटते हुए पचास मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान गाड़ी में वाहन चालक मिथलेश मिश्रा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।हालांकि इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें भी आईं। बताया जाता है कि पिकअप को पलटने के बाद हाथी खेत में चला गया। हाथी बिदकने की जानकारी होने पर वहां पहुंचे आधा दर्जन महावत ने एक घंटे के प्रयास के बाद हाथी पर काबू पा लिया। घायल चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry